Nikita Basera Creations

Others

2  

Nikita Basera Creations

Others

एक लड़की

एक लड़की

1 min
367


कभी मेरी सुनो 

तो बताऊँ मैं क्या चाहती


पैदा होने से पहले जाँच न

कराओ

तो बताऊँ मैं क्या चाहती


लड़का लड़की के अंतर न

गिनाओ

तो बताऊँ मैं क्या चाहती


बचपन से मेरी हदे न बढ़ाओ 

तो बताऊँ मैं क्या चाहती


पढ़ा लिखा कर घर में न बैठाओ

तो बताऊँ मैं क्या चाहती


रोज रोज पराये होने का

एहसास न दिलाओ 

तो बताऊँ मैं क्या चाहती


नए घर में कोई मुझे समझे

तो बताऊँ मैं क्या चाहती


सबकी बातें सुनती हूँ,

कोई मुझे सुने

तो बताऊँ मैं क्या चाहती


Rate this content
Log in