एक लड़की
एक लड़की
1 min
367
कभी मेरी सुनो
तो बताऊँ मैं क्या चाहती
पैदा होने से पहले जाँच न
कराओ
तो बताऊँ मैं क्या चाहती
लड़का लड़की के अंतर न
गिनाओ
तो बताऊँ मैं क्या चाहती
बचपन से मेरी हदे न बढ़ाओ
तो बताऊँ मैं क्या चाहती
पढ़ा लिखा कर घर में न बैठाओ
तो बताऊँ मैं क्या चाहती
रोज रोज पराये होने का
एहसास न दिलाओ
तो बताऊँ मैं क्या चाहती
नए घर में कोई मुझे समझे
तो बताऊँ मैं क्या चाहती
सबकी बातें सुनती हूँ,
कोई मुझे सुने
तो बताऊँ मैं क्या चाहती