लेन-देन
लेन-देन

1 min

176
मैंने दिया
उसने लिया
उसने दिया
मैंने लिया
इस तरह
लेन-देन होता रहा
और होते-होते एक दिन
वह भी जेल गया
और मैं भी जेल गया
पुन: लेन-देन शुरू हुआ
और इस बार
हम दोनों ने दिया
किसी तीसरे को
और किसी तीसरे ने दिया
किसी चौथे, पांचवे, छठे को
परिणाम
वह भी छूट गया
और मैं भी
और लेन-देन की प्रक्रिया
अब भी जारी है।