लाल गुलाबी
लाल गुलाबी
1 min
334
लाल गुलाबी हरा नीला पीला देखो।
रंगों में रंग सभी आज रंगीला देखो।
होली का त्यौहार रंगों से सजा सारा,
ख़ुशियों की बौछार है होली देखो।
पिचकारी भर रंग लाते सभी देखो।
इक दूजे पर सभी छिड़काव देखों।
सबका ऐसा हाल चेहरों पर गुलाल,
आज चले दुश्मन भी मनाने देखो।
आओ यारों आज इस बहाने देखो।
दुश्मन आये घर रंगने अपने देखो।
रंग भरें सारे आज बिखरने अपने,
इक दूजे पर रंग लगाने अब देखो।
