STORYMIRROR

Radha Gupta Patwari

Others

3  

Radha Gupta Patwari

Others

लाकडाउन की अच्छाइयाँँ (5)

लाकडाउन की अच्छाइयाँँ (5)

1 min
185

लॉकडाउन,,एक बुरा दौर ही सही,

पर कुछ अच्छाइयाँँ समेटे हुए है।

फिर पच्चीस साल पीछे चले गये,

परिवार का महत्व फिर समझ गये।


बाप बेटे साथ बैठ खाना खाने लगे,

रामायण, महाभारत फिर आने लगे।

नौकर-चाकर का महत्व समझने लगे,

खुद झाड़ू-पौंछा, बरतन करने लगे।


कहीं छुपे थे कैरम,लूडो,ताश के पत्ते,

फिर वापिस आ गए सभी खेलने इकट्ठे।

बच्चों को भी साथ मिला परिवार का,

समझ आया सबको महत्व परिवार का।


Rate this content
Log in