STORYMIRROR

Dron Sahu

Others

3  

Dron Sahu

Others

क्यों

क्यों

1 min
248

मुझे हर बात पर ,

"क्यों" बोलने दो।


मेरे अंदर बातों को ,

इधर -उधर डोलने दो।


मेरे ज्ञान के द्वार ,

इस "क्यों"से खोलने दो।


मेरी आदत की चाय में ,

"क्यों" की चीनी घोलने दो।


तुम्हारी बात को मानूँ "क्यों"?

उत्तर मुझे टटोलने दो।


Rate this content
Log in