STORYMIRROR

khushbu purohit

Others

3  

khushbu purohit

Others

कविता

कविता

1 min
111

ढूंढ़ना चाहो गर मुझे तुम कभी तो,

मुझे मेरी मे ढूंढ़ना,

मेरे अनकहे, अनसुने अलफ़ाज़

वही तुम्हे शब्दों की माला में पिरोए मिलेंगे,

जो में भीत रसे थी वैसी ही में तुम्हे

उन कागज़ो में लिपटी मिलूंगी,

अपनी "खुशबू" की एक निशानी छोड़े।


Rate this content
Log in