लम्हे
लम्हे
1 min
81
कुछ लम्हे बहुत ही ख़ास होते हे ,
दिल के एक कोने में अपना अलग से कमरा बनाये होते हे।
फुर्सत से कभी एक दस्तक दो,
तो होंठों पे झूठी हँसी और आँखों में सैलाब लिए होते हे ।
पुरानी किताब से मिले फ़ूल में,
यादों की खुशबू को छुपाए होते हे,
बीते वक़्त से वक़्त बिताने को ये लम्हे हर वक़्त बेताब होते हे।
कुछ लम्हे यूं ही नहीं बहुत ख़ास होते हे।
