STORYMIRROR

Phool Singh

Others

4  

Phool Singh

Others

कविता का स्वरूप

कविता का स्वरूप

1 min
358


जहाँ जोर ना चले तलवार का

मोल ना हो व्यवहार का

तब सन्देश का माध्यम बन

समस्या करती छू मन्तर

कभी प्रेम प्रसंग का ताना बुन

शब्द लाती मैं चुन-चुन

व्याकुल हो जब कोई मन

अंकुश लगाती शंकित मन 

सूचक दे छवि विषाद का

आन्तरिक सुख को करूँ अपर्ण

वीर रस का जब

बखान हूँ करती

मुर्दों में भी जीवन भरती

शब्दों के मैं मोती बना

भावना ऐसी व्यक्त करती

नीरस जीवन में जब

रंग रस मैं भरती

संकोची हृदय की जब व्यथा सुनती

उन्मुक्त कहानी और किस्से सुना

पुलकित उनके हृदय करती

प्रकर्ति का श्रृंगार कर

कोकिला की तान पर

फूलो की मुस्कान पर

झूम-झूम के घूम-घूम के

नाच जो करती

कविता खुद-ब-खुद ही बनती

रिमझिम सी बरसात में

बसंत के हर्ष उल्लास में

कीर्ति का जब उसकी

कविता बन जब वर्णन करती

सबके मन को हर्षित करती

कविता का जब रूप मैं धरती ||


Rate this content
Log in