STORYMIRROR

कवि

कवि

1 min
26.9K


शब्द प्रबल हो जाते हैं,

जब भाव हिलोरें लेते हैं l

कवि कोई बन जाता है

जब घाव हरे हो लेते हैं l


हर अक्षर ताकत रखता है,

जब व्यथा भरा मन होता है l

ये व्यथा शब्द बन जाते हैं,

हर अक्षर जीवन होता है l


यूहीं कविता बन जाती है,

जब भाव हिलोरे लेते हैं l

कवि कोई बन जाता है,

जब घाव हरे हो लेते हैं l


Rate this content
Log in