कृषि देश का आधार
कृषि देश का आधार
1 min
267
न तुम झुको
न हम झुकें ।
न तुम रुको
न हम रुकें
जिद पर अड़े
कितने बड़े ?
वार्ता करो कुछ हल करो ।
दर्शित न कोई बल करो ।
कृषि देश का आधार है
यह जानती सरकार है ।
बातें सुनो फिर हल करो ।
मत मामला दल दल करो ।
