STORYMIRROR

Akhtar Ali Shah

Others

4  

Akhtar Ali Shah

Others

कोरोना में क्षेत्र रक्षण

कोरोना में क्षेत्र रक्षण

1 min
23.9K

लंबे समय की तालाबंदी,

कभी नहीं हितकारी लोगों ।

हो समाज या देश सभी को,

पड़ जाती है भारी लोगों ।। 

इसीलिए अब बना योजना,

कारोबार बढ़ाएंगे हम।

पेट भराई सबकी ही हो,

ऐसे कदम उठाएंगे हम ।।


जीवन पटरी पर लाना है,

पर धीरे धीरे ये होगा।

कता कताया फिर कपास हो,

जाएगा वरना जो भोगा।। 

इस हेतु अब क्षेत्र हमारे,

तीन ज़ोन में दर्शित होंगे।

हरा लाल पीला तीनों ही,

तीन तरह से शासित होंगे।। 


रेड ज़ोन में छूट न होगी,

रहेगी सख्ती कायम आगे।

कोरोना की बीमारी से,

नहीं दुखित हों यहाँ अभागे।।

यलो ज़ोन में कम सख्ती से,

लोगों से निपटा जाएगा ।

आधा खुला बंद आधा ही ,

कारोबार नजर आएगा ।।


कहें सुरक्षित जाएंगे वे,

क्षेत्र ग्रीन ज़ोन में आएं।

नहीं वहां पर बंद रहेगा ,

सब अपनी आज़ादी पाएं ।।

रेल बसों की सेवा में पर,

लापरवाही नहीं चलेगी ।

बड़ी सतर्कता साफ सफाई,

होगी तो हालत संभलेगी।। 


सोशल डिस्टेंसिंग को फिर भी,

जीवन में अपनाना होगा ।

बिना वजह बाहर जाने पर ,

अंकुश सदा लगाना होगा ।।

अभिवादन में हाथ जोड़ लें ,

कभी न तन से तन टकराएं ।

शक्ति"अनन्त" बढ़ा लें तन की,

रोज तभी त्यौहार मनाएं ।।



Rate this content
Log in