कोरोना को है हराना
कोरोना को है हराना
1 min
366
कोरोना से खामखाँ तुम इतना मत डरो ना।
बना बात का बतंगड खामखाँ मत डराओ ना।
क्या बिगड़ेगा जो कुछ दिन बैठोगे घर अपने?
एक दुसरे से मिलकर उसे खामखाँ मत फेलाओ ना।
खांसते या छींकते वक्त ढक लो मुंह को अपने.
हाथ धोये बगैर नाक अपनी खामखाँ मत छुओ ना।
मामूली इन बातों को देखो आज से आजमा के!
नियम उलंघन कर उसे खामखाँ मत छेड़ो ना।
मिलकर हम सबको कोरोना को है हराना।
इन कही बातों को, खामखाँ मत समज लेना।
