STORYMIRROR

Prashant Subhashchandra Salunke

Others

3  

Prashant Subhashchandra Salunke

Others

कोरोना को है हराना

कोरोना को है हराना

1 min
366

कोरोना से खामखाँ तुम इतना मत डरो ना।

बना बात का बतंगड खामखाँ मत डराओ ना।

क्या बिगड़ेगा जो कुछ दिन बैठोगे घर अपने?

एक दुसरे से मिलकर उसे खामखाँ मत फेलाओ ना।

खांसते या छींकते वक्त ढक लो मुंह को अपने.

हाथ धोये बगैर नाक अपनी खामखाँ मत छुओ ना।

मामूली इन बातों को देखो आज से आजमा के!

नियम उलंघन कर उसे खामखाँ मत छेड़ो ना।

मिलकर हम सबको कोरोना को है हराना।

इन कही बातों को, खामखाँ मत समज लेना।


Rate this content
Log in