STORYMIRROR

Pragya Gupta

Others

1  

Pragya Gupta

Others

कॉलेज की यारी

कॉलेज की यारी

1 min
3.1K


कॉलेज मतलब पूरी यारी,

क्लासेस छोड़ कर गार्डन में मस्ती मारी,

प्रॉक्सी का खेल भी खूब खेला,

दो चार टीचरों को तो जरूर झेला,

कॉलेज ना जाने के वह हजार बहाने,

फिर भी चले जाते थे कि कहीं दोस्त सुनाएंगे ताने,

पढ़ने के लिए कम जाना,

पर अगर गए तो खूब टशन दिखाना,


दोस्तों को हमेशा चिड़ाते रहना, तू जा भाड़ में कहना,

पर एग्जाम्स के टाइम दिन भर उनसे चिपके रहना,

फोन लगा कर सबको असाइनमेंट का पूछना,

अगर सब ने मना कर दिया तो खुद भी उस प्रोजेक्ट को टालते रहना,

अपने यारों के साथ कॉलेज का वक्त काटना,

कुछ नहीं हो रहा हो तो बस कैंटीन में चाय पर फेंकना,


वॉचमैन दादा से आईसी पर लड़ाई,

दोस्तों को कहना वो मेरी बंदी है छोड़ दे मेरे भाई,

कॉलेज के फंक्शंस में सबसे पीछे रहना,

लेकिन दोस्तों के साथ प्लान हो तो नींद में भी हां कह देना,

गार्डन में बैठकर बहुत सारे लाइफ के प्लान बना लेना,

फिर एक दूसरे से कहना फाइल कंपलीट कर लेना कल है देना,

मक्कारी करते करते यह साल गुज़र जाएंगे,

मुझे मेरे कॉलेज के दिन और दोस्त बहुत याद आएँगे।


Rate this content
Log in