कमजोर मत समझना
कमजोर मत समझना
1 min
256
पतलू हूं मैं पर कमज़ोर ना हूं
अक्ल का मैं कच्चा ना हूं
मां से सलाह मशुरा करता हूं
मैं बता देता हूं तुझे
मैं कोई दूध पीता बच्चा नहीं हूं।
दुनिया से बेखबर नहीं हूं
पर जानकर अंजान बनता हूं।
रिश्तों को निभाने के लिए
थोड़ा झुक भी जाया करता हूं,
अपनो के प्यार की कोई
कीमत नहीं लगा सकता
मैं दिल का बड़ा ही सच्चा इन्सान हूं
ओरतो को इज्जत देता हूं
उनके मान मोभे का सम्मान दिल से करता हूं।
मैं तन से पतला हूं मन से मक्कम हूं
मैं बड़ा देश भक्त और सच्चा इन्सान हूं।
