Rashmi Jain

Others

5.0  

Rashmi Jain

Others

कलाकार हूँ मैं

कलाकार हूँ मैं

1 min
462


कलाकार हूँ मैं 

कल को निखार दूँगी

यह वादा है मेरा 

अपने कलम की रफ़्तार से 

कल को सँवार दूँगी


कहानीकार नहीं कहानी हूँ मैं 

दिल में उठते अनगिनत विचारों

की लहर हूँ मैं 

लेखक द्वारा बुनी एक अद्भुत

कल्पना हूँ मैं 


बसाए हुए अपनी एक अलग

ही दुनिया 

रहती हूँ किताबों में यहीं कहीं 

जब जी चाहे 

कहानी के पात्रों को एक नया

नाम दूँगी

बदल किरदार अपना 

कल को नया आकार दूँगी



कवि नहीं कविता हूँ मैं 

भावनाओं की बहती एक

दरिया हूँ मैं 

कवि द्वारा रचित एक सुंदर

रचना हूँ मैं  

इन सुनहरे अक्षरों में बसती

है मेरी जान 

अल्फाजों की खिड़कियों से

झाँक रहे मेरे अरमान 

दिल के सारे जज़्बातों को 

चंद शब्दों की गहराइयों में डाल 

कल को उभार दूँगी



कलाकार हूँ मैं 

कल ज़िंदगी को जीने का

नया आधार दूँगी

यह वादा है मेरा 

अपने कलम की रफ़्तार से 

कल को एक नया उपहार दूँगी



Rate this content
Log in