STORYMIRROR

Gr Vashisth

Others

0.3  

Gr Vashisth

Others

ख्वाबों की तरह

ख्वाबों की तरह

1 min
13.3K


तुम फ़कत अपने ही तो घर के बादशाह हो मगर,

हम फकीर सारे जहाँ में फिरते हैं नवाबों की तरह।


वो शख्स जिसको कल गले लगाया था तुमने,

तभी से महकता फिरता है गुलाबों की तरह।


जैसे तुम इनको सीने से लगा के रखती हो,

कभी हमको भी समझ लो ना किताबों की तरह।


आँखें खोलते ही तुमको मैं खो देता हूँ

तुम हो ही कुछ ऐसे ख्वाबों की तरह।


Rate this content
Log in