STORYMIRROR

तेरे लिये

तेरे लिये

1 min
13.5K


अभी इश्क़ की यारों बीमारी बाकी है हमपे
नशा उतरा कहाँ अभी ख़ुमारी बाकी है हमपे

वो हमें याद करते हैं इसे तुम प्यार मत समझो
बात तो ये है कि उनकी उधारी बाकी है हमपे

नौकरी देने के मसले पे वोट ले तो लिये थे
यार सरकार की दी हुई बेकारी बाकी है हमपे

तूने हर बुरे वक़्त में बहुत ही साथ दिया है
यार तेरी ये बेमिसाल यारी बाकी है हमपे

छोड़कर तो चला तू गया है यार लेकिन सुन
वो खट्टी-मीठी सी यादें तुम्हारी बाकी है हमपे


Rate this content
Log in