STORYMIRROR

Reena Kakran

Children Stories

4  

Reena Kakran

Children Stories

खरबूजा

खरबूजा

1 min
528


खरबूजा गर्मियों में है आता,

कुकुमिस मेलो भी कहलाता।

दोपहर में यह खाया जाता।

स्वाद इसका मीठा होता।।


जल, विटामिन मिनरल्स होते भरपूर,

पथरी व गठिया उपचार में कोहिनूर।

पेट की जलन को करता है दूर,

गुर्दों की सफाई करता है भरपूर।।


पाचन क्रिया को करता दुरुस्त,

तनाव व अनिद्रा से करता मुक्त।

त्वचा को बनाता है कान्तियुक्त,

दाँत के दर्द से करता है मुक्त।।


कैंसर व दिल की बीमारी से बचाता,

रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता।

शुगर को नियन्त्रित है करता,

आँखों की रोशनी को बढ़ाता।


Rate this content
Log in