खालीपन
खालीपन
1 min
3.1K
एक खालीपन सा है जिंदगी में
एक कमी जो शायद अब तक ना भरा हो
बिखर चुके है टूटे पत्तों की तरह
क्या बस ग़म ही ग़म है इस जिंदगी में
प्यार का नया जहां बनाया था
जाने किसकी आंखों को वो ना भाया था
वो प्यारा सा रिश्ता अब कमजोर सा है
इस जिंदगी में अब बस शोर सा है!!!!
