कड़वा सच
कड़वा सच
1 min
41
सच है एक कड़वी दवा,
इसको धीरे-धीरे पिला।
आदत तो हो जाने दे
इतना सच कैसे झेलूॅं,
चाक सीना तो सी लूॅ़ं।
भरम में ही जीती आई हूँ,
भरम में ही जी लेने दे,
सच है बहुत कड़वी दवा,
धीरे-धीरे पीने दे
धीरे-धीरे पीने दे॥
