कैसे दूं बधाई
कैसे दूं बधाई
1 min
293
जन्मदिन है आपका,
कैसे दूं बधाई।
आदर और प्यार आप तक,
पहुंचाने की मंशा से,
मैंने लेखनी उठाई।
नहीं मेरे शब्दकोश में शब्द कोई,
आपका व्यक्तित्व बताने को।
हे! वीणा पाणिनि सुत,
आपका गुण गाने को।
सुन उल्लेख वीणा पाणिनि का,
महादेव जी बोल पड़े,
अपने लिए वचनों को भी भूल गई ,
उसके साथ मैं भी तो हूं,
उसके रक्षण के लिए।
कहे कल्याणी नाथ मेरे,
मेरे काका जी को,
अपनी छत्रछाया में रखना,
है बस यही विनती आपसे।
जन्मदिन है आपका,
कैसे दूं बधाई।
