काश
काश
1 min
192
काश! ऐसा कोई संसार मिले
जहाँ चेहरे पर मुस्कान मिले,
काश! मिले मंदिर में अल्लाह
मस्ज़िद में भगवान मिले।
काश! हर दिल की फ़रियाद मिले
काश! हर किसी की याद मिले।
काश! मिले प्यार में दोस्ती
और दोस्ती में प्यार मिले।
काश! ऐसा कोई जहाँ मिले
जहां हर तरफ़ खुशी मिले।
काश! मिले सपनों को मंज़िल
मंज़िल को बुनियाद मिले।
