काश!!
काश!!

1 min

387
काश सब रौशनी की तरफ भागते,
अंधेरे में छिपते नहीं
जिंदगी में कुछ परेशानियाँ होते हैं,
झेलते, नापते और चलते।
कुछ नयापन की चाहत होती,
हर दर्द में जीने की कोशिश होती,
पहचान होता बादलों से घेरा आसमान से,
बिजली मैं कैसे बरसात होती।
काश!!!
मेरे मन में कुछ सवाल नहीं होता,
जवाब में ही जीता चलता मैं,
कोई मुश्किल नहीं होती,
कुछ खोने मैं भी तकलीफ़ नहीं होती।