STORYMIRROR

Abhishek Singh

Others

2  

Abhishek Singh

Others

काश! कि कोई बहन होती!

काश! कि कोई बहन होती!

1 min
678

काश ! कि कोई बहन होती

हर रोज़ उससे लड़ाई होती,

जब कभी भी वो पुकारती,

उसके पीछे मेरी परछाईं होती

काश ! कि कोई बहन होती।


काश ! कि कोई बहन होती

मेरी ज़िंदगी ख़ुशहाल होती,

मेरी ज़िंदगी सफल होती,

और ना मुझे इतनी जलन होती।

अफ़सोस,कि कोई बहन होती।


Rate this content
Log in