काला टीका !
काला टीका !
1 min
465
लगी है आग दिल में,
उठ रहा है धुआं
जिन्दगी में !
आंखों में दर्द
चेहरे पे मायूसी
फिर भी कहते हैं लोग
क्या बात है?
आजकल ,,,,,
बड़े हसीन लग रहे हो ?
खिल रही है चेहरे पे खुशी
थिरक रही है लबों पे हंसी
माजरा क्या है ?
माशा अल्लाह -
कहीं लगे ना नज़र,
बस लगा लीजिए
काला टीका माथे पर अपने,
महफूज़ रहेंगे
हर बला से !
