जय भीम
जय भीम
1 min
125
भारत की तुम शान हो,
तुमको प्यार असीम।
देश तुझे पा धन्य है,
सब बोलो जय भीम।।
बाबासाहब ने दिया,
संविधान-सा ग्रंथ।
सीख दिया मिलके रहो,
हो चाहे जो पंथ।।
छुआ-छूत जड़ से मिटे,
भारत का यह रोग।
लड़ो नहीं हथियार से,
कर शिक्षा का प्रयोग।।
सदियों तलक घर जिसके,
अंधेरा था घोर।
रौशन तुम करने उसे,
खूब लगा दी जोर।।
चाँद-सूर्य जब तक रहे,
गूंजे तेरा नाम।
बाबा तुझको मैं करूँ,
बारम्बार प्रणाम।।
