STORYMIRROR

HARSUKH RAIVADERA રાયવડેરા "હસુ"

Others Tragedy

2  

HARSUKH RAIVADERA રાયવડેરા "હસુ"

Others Tragedy

जलपरी

जलपरी

1 min
5.2K


कहानी है

लहरों में तैरती,

हवाओं से खेलती,

दो जल परियों की

जो हमेशा साथ रहती थी !!


हँसती थी खेलती थी,

जुदा न कभी होती थी,

हो गई अचानक एक परी

जुदा, दूसरी रोते न थकती थी !!


न दिन बितते थे, न रात,

न हँसती थी, न खेलती थी,

बिछड़ी परी की याद में,

मरने के लिए, वह जीती थी !!



Rate this content
Log in