STORYMIRROR

HARSUKH RAIVADERA રાયવડેરા "હસુ"

Others

5.0  

HARSUKH RAIVADERA રાયવડેરા "હસુ"

Others

दोस्ती

दोस्ती

1 min
306


कागज़ कलम,

और स्याही की वह

दोस्ती क्यों आज कहीं

नज़र नहीं आती ?!


वह स्याही के धब्बे ,

वह कलम की सुंदर

लिखावट क्यो आज

कहीं भी नजर नहीं आती ?


दो उंगलियों के बीच

चिपकी हुई कलम कब

और कहां  गिर गई ?

क्यो आज तक किसी को

नज़र नहीं आती !!


तरसते है लोग हाथ

की सुंदर लिखावट

को देखने के लिए ,

क्यो कहीं भी अब

वह नजर नहीं आती ?


सख़्त हो गयी हैं

उंगलियाँ टच सक्रीन

को दबा दबा कर ,

उंगलियों की वह नज़ाकत  

क्यों  अब कहीं नज़र नहीं आती ?!


एक दास्ताँ बनकर

रह गई है कागज़,

कलम और स्याही की

दोस्ती, क्यों

आज कहीं वह नजर नहीं आती ?!



Rate this content
Log in