जलपरी ओ सुंदरी
जलपरी ओ सुंदरी
1 min
308
जलपरी ओ!जलपरी
सुनी है कहानियां तेरी
वो भी आधी अधूरी,
जरा बताओ जलपरी
कहां हैं तेरा घर सुंदरी
किस देश की है तू नारी
क्या सच में है तू इच्छाधारी
क्यों भागी जाती है चोरी चोरी
तूझे बांध सके क्या है ऐसी कोई डोरी
कैसी है तु काली या गोरी
रूक जाओ हे! सुंदरी
जलपरी ओ! जलपरी!
