जल संरक्षण
जल संरक्षण
1 min
194
जल संग्रह करके रखें,
जल, जीवन की शान ।
विचार करके देखिए,
जल ही सबकी जान ।।
जल का अपव्यय न करें,
न करें इसका अपमान ।
कुछ अति जल से परेशां,
कुछ आभाव से हलकान ।।
थोड़े में काम चलायें सब,
जल की किल्लत जान।
प्यास बुझाएं सब की रब,
अपने ही परिजन मान।।
ग्रीष्म काल में जल पिला,
जीवों का कीजे सम्मान ।।
सब पुण्यों में पुण्य बड़ा,
नताशा कहें अनुमान ।।
