जल की रानी
जल की रानी

1 min

29
जल की रानी बड़ी सुहानी
तेरे संग रहता सरवर पानी।
पड़े रोशनी सूरज की जब
अंग अंग तेरा खुल जाए।
एक बार जरा मुस्काए तु
सरवर सारा खिल जाए।
जल की रानी बड़ी सुहानी
तेरे संग रहता सरवर पानी।
पानी की है तु सुंदर रानी
हर फूलों की है तू जान।
भरे हुए हर सरवर की
तुझसे बने हमेशा शान।
जल की रानी बड़ी सुहानी
तु संग रहता सरवर पानी।