STORYMIRROR

jagjit singh

Others

2  

jagjit singh

Others

जिंदगी कुछ यूं ही

जिंदगी कुछ यूं ही

1 min
34

जब आया हूँ, कोरा कागज था। 

लिखने का इतना ही पागलपन था सोच, समझ कर लिखना था। 


अब जितना भी कोशिश करूँ, 

जो लिखा, उसे मिटा नहीं पा रहा हूँ। 

फिर रोने से क्या फायदा। 


फिर भी वही लिखाई चली आ रही है। 

चरित्र, इनसानों की गलतियाँ हैं। 


Rate this content
Log in