STORYMIRROR

Ishika Singh

Others

3  

Ishika Singh

Others

जिंदगी एक शतरंज

जिंदगी एक शतरंज

1 min
306

यह सिर्फ एक जिंदगी नहीं,

शतरंज का खेल है यह

बादशाह भी तो दूसरों की मदद से जीतता है,

मनुष्य दूसरों को इस्तेमाल करें,

इसमे क्या अनोखा है?


चेहरे गहरे हैं,

उनके पीछे छुपे कुछ अनोखे मुखौटे हैं

उतारते नहीं वो मुखौटे असानी से,

मेरे दोस्त भ्रमित ना होना उन चेहरों से


आँख बंद करके ना कर विश्वास,

ऐ मेरे यार,

दगा देने वाली तलवार

कर देती सीना आर पार


आंखों के प्यालों मे छुपे कुछ राज़ हैं,

ना फंसना उसमे,

यही समझदारी की बात है


कदम है तेरे फूल जैसे,

सम्भाल के रखो सोने के जैसे

फंसने ना पाओ किसी दल दल मे,

इतनी स्पष्ट दृष्टि रखो अपने मे


लेने से ज्यादा देना सीखा नहीं,

मनुष्य तूने सीखा क्या है?

यह जिंदगी नहीं,

शतरंज का खेल है


Rate this content
Log in