STORYMIRROR

Op Merotha Hadoti kavi

Others

4  

Op Merotha Hadoti kavi

Others

इंकलाब क्या है ?

इंकलाब क्या है ?

1 min
23.7K


इन्क़लाब क्या है_____ 


नसों में गर्म खून हर जवान, इन्क़लाब है

जो खींच ले जमीं को आसमान, इन्क़लाब है


दमन के ठोकरों से उठ के आधियाँ जो बन गयी

वो दर्द और सितम की दास्तान इन्कलाब है


जमीन बंजारों की है तो हौसले का हल चला

उगा दे इक नयी फसल किसान इन्क़लाब है


ये आग जुल्म की है पर हमे जला न पायेगी,

के जिश्म पे पड़े हर इक निशान इन्क़लाब है


महल तेरे ही हाथ से खड़े हुए है भूल मत

तू याद रख तेरा भी ये मकान इन्कलाब है


खामोश हैं जो लब तो तू तूफान सामने समझ

हक़ों की चाह में तो ये जबान इन्कलाब है


सियासी सरहदों की सारी बंदिशों को तोड़ के

निकल पड़े जो घर से तो अवाम इन्क़लाब हे।



Rate this content
Log in