STORYMIRROR

Sarita Saini

Others

2  

Sarita Saini

Others

हुनर जीने का

हुनर जीने का

1 min
72


आज ढूँढ लाई हूँ ख़ुद को दुनिया की भीड़ से ,

और कुछ पल सुकून का जो छोड़ आई थी कहीं..

पाकर ख़ुद को आज ये एहसास हुआ ,

ज़िन्दगी के कुछ कीमती पल तो मैंने खो दिये ,

पर संचित कर लाईं हूँ कुछ हुनर भी..

जो ज़िन्दगी जीने के सही तरीके सिखाते हैं ।



Rate this content
Log in