STORYMIRROR

Raj sharma

Others

3  

Raj sharma

Others

होली

होली

1 min
151

यूं तो एक बहाना है हर वर्ष होली के आने का ।

चेहरे में नकाब पहने रंग सबका अलग अलग ।।


यूं तो फीका ही रंग हर बार होली के गुलाल का।

रंगे कभी रूह तो जीवन भर की होली हो जाए ।।


रंगे ये धरती इस कदर चेहरों की क्या बात करें ।

जिंदगी की हर होली वृंदावन में प्रेम सौगात करें।।



Rate this content
Log in