होली
होली
1 min
151
यूं तो एक बहाना है हर वर्ष होली के आने का ।
चेहरे में नकाब पहने रंग सबका अलग अलग ।।
यूं तो फीका ही रंग हर बार होली के गुलाल का।
रंगे कभी रूह तो जीवन भर की होली हो जाए ।।
रंगे ये धरती इस कदर चेहरों की क्या बात करें ।
जिंदगी की हर होली वृंदावन में प्रेम सौगात करें।।
