STORYMIRROR

Dishika Tiwari

Children Stories

4  

Dishika Tiwari

Children Stories

हम चले योगा करने....

हम चले योगा करने....

1 min
332

अगर स्वस्थ रहना है तो,

खुश हो ना हो तो,

टेंशन फ्री हो जाओगे,

अगर तुम योगा कर जाओगे ।


मोटापा नहीं सताएगा,

योग नाम याद आएगा,

सब भारत में छाएगा,

योगा करके देश आगे बढ़ जाएगा ।


योगा सबको सिखाएंगे,

हम सब लोगों को बताएंगे,

योगा करके पतले हो जाओगे,

अगर तुम रोज सैर पर जाओगे।


तली वाली चीजें कम है खाना,

नींबू पानी रोज है पीना,

स्वस्थ रहोगे, व्यायाम करोगे,

हर बीमारी से तुम बचे रहोगे।



Rate this content
Log in