"हम भी देखेंगे"
"हम भी देखेंगे"

1 min

13.8K
उस तरफ भी गुज़र के देखेंगे
चन्द लम्हें ठहर के देखेंगे
आइनों की बिसात है कितनी
आज हम भी सवंर के देखेंगे
संगदिल पर करेगी कितना असर
आह कुछ हम भी भर के देखेंगे
है गुनहगार ग़र मोहब्बत तो
ये गुनाह हम भी कर के देखेंगे
जिसकी आँखों में बस मोहब्बत हो
बंदगी उसकी करके देखेंगे
डूब कर इश्क़ के समंदर में
रेणू तेवर भंवर के देखेंगे