STORYMIRROR

हरीश सेठी 'झिलमिल'

Children Stories Inspirational

4  

हरीश सेठी 'झिलमिल'

Children Stories Inspirational

हिंदी

हिंदी

1 min
248


हिंदी है भारत की पहचान

देश की आन-बान और शान

तुलसी, कबीर, मीरा की जान

साहित्य में निराला, रसखान

इसमें है कला और विज्ञान

अलंकार, रस व छंद विधान

जैसे बोलो, वैसे लिखो

अद्भुत इसकी है पहचान

इंटरनेट की है ये भाषा

हृदय इसका बहुत विशाल

भूत, वर्तमान और भविष्य

इसमें तीनों सुंदर काल

मानक स्वरूप हमने स्वीकारा

शिरोरेखा का अजब नज़ारा

विराम चिह्न लगते हैं प्यारे

अनुस्वार, अनुनासिक न्यारे

पंचम वर्ण का अलग इतिहास

अब होता है सही आभास

सरल, मधुर है हिंदी भाषा

भारत की बनी राजभाषा

जन-जन की है ये अभिलाषा

हिंदी बने राष्ट्र,विश्व भाषा

आओ हिंदी में काम करें

हम ऊँचा इसका नाम करें।

   



Rate this content
Log in