STORYMIRROR

Shyam Kunvar Bharti

Others

2  

Shyam Kunvar Bharti

Others

हिन्दी कविता -बंगाल पाकिस्तान

हिन्दी कविता -बंगाल पाकिस्तान

1 min
298

बने सरकार जिसकी भारत मान कम न होने पाये

बढ़े दुनिया सम्मान स्वाभिमान कम न होने पाये

छूटा था देश विकाश काम अधूरा जहाँ पर पहले

रोका था दुश्मनों सीमा से बाहर जहाँ पर पहले   

हो काम वही से आतंक घमासान कम न होने पाये

बाकी है पूरी करना जरूरत की चीजे अभी भी

युवाओं रोजगार किसानो बहार बाकी अभी भी

बाद बाधाओ निर्माण मंदिर श्रीराम न रुकने पाये

बने जन्नते कश्मीर बदले लोगो की तक़दीर वहाँ

पत्थरों हाथों देना कलम देशभक्ति तकरीर वहाँ

दुश्मनों गद्दारो देना देश अंजाम न रुकने पाए

कवियों कलाकारो क्रांतिवीरो भूमि बंगाल लाल हो गई

हत्याओ हंगामा साजिशों से सियासत बेहाल हो गई

राष्ट्रगान की जननी बंगाल पाकिस्तान न होने पाये

विकास जरूरी खुला आसमान जरूरी सुरक्षा पहले है

बुनियादी सुविधायें पानी बिजली सड़क रक्षा अहले है

शिक्षा स्वास्थ चिकित्सा सुविधा आवाम कम न होने पाये


Rate this content
Log in