हिन्दी भाषा की मधुरता
हिन्दी भाषा की मधुरता
1 min
10
हिन्दी की मधुरता का वर्णन करूँ,
संग लाए शब्दों का प्यारा गुनगुन।
सुनने में सरल, लिखने में भी सहज,
भाषा की मिठास है अद्भुत सजीव सहज।
संपन्नता की यह धरोहर बसी,
समृद्धि की परंपरा संग रची।
साहित्य की रौशनी में है जगमगाई,
हिन्दी की खूबसूरती सदा बुनाई।
