Abhishek Singh
Others
दर्द सहने की हिम्मत
प्यार से ही आती है,
दूर हो के भी एक दूसरे के
ख्याल से आती है।
हिचकी इसका प्रमाण भी लाती है
न रुके कई बार आती है।
हर बार नया ऐहसास लाती है
मुझको उनकी याद दिलाती है।
प्यार भर मन में
दर्द सहने की आस दे जाती है।
विश्वास
उसकी चुनरी..!
एक रात दे रहा...
वो जो ख़फ़ा ह...
समुद्र एक कवि...
मेरा कुछ सामा...
एक और दामिनी
जय जवान जय कि...
महामारी
कोरोना वारियर...