हे सूर्यदेव
हे सूर्यदेव
1 min
118
ठंड की ठिठुरन से
कंपकपाती ठंड से
राहत दिलाने के लिए
हे देव!
आप गर्म धूप प्रदान
कर दीजिए
हाँ हे सूर्यदेव!
ठंड की वजह से
झेलनी पड़ती है
अनगिनत कठिनाइयाँ
निर्धनों को बेसहारों को
उन बेसहारों पर
रहम कर दीजिए
हे देव!
ठंड की ठिठुरन अब
सहन न हो रही है
ठंड की वजह से
जीवन हो चुकी है
अस्त-व्यस्त
कुछ नहीं है सूझ रही अब
हे सूर्यदेव!
आशीष प्रदान कीजिए
हाँ ठंड का प्रभाव कम कर दीजिए
हाँ है पूर्ण विश्वास कि
आप सुनेंगे विनती मेरी।।
