हे दुर्गा मैया
हे दुर्गा मैया
1 min
349
हे दुर्गा मैया !
आराधना करूँ तुम्हारी
नित नाम लूँ तुम्हारा।
नवरात्रि नौ दिनों में, नौ रूप के हों दर्शन
दिखे तुम्हारी मोहक, अदाओं का नजारा।
रिपुमर्दनी तू, संकटतारिणी है
भक्तों का तूने मैया, जीवन है संवारा।
मंदिर तेरे जाऊं, भजन तेरे गाऊँ,
कृपा का दे दे मैया, हमको तू सहारा।।
