हैरानी थोड़ी सी
हैरानी थोड़ी सी
1 min
132
हैरानी थोड़ी सी हमें भी तो हो रही हैं,
कुछ इस बात की परेशानी हो रही हैं।
क्या करें जिंदगी की ये हलचल तेज़ हैं,
कुछ तो वाकिफ़ जिंदगी मुनासिफ़ हैं।
शिकवे शिकायतों के चारों घिरे हुए हैं,
जहाँ जाए वहीं सब देखो अड़े हुए हैं।
कुछ तो हकीकत रूबरू उनसे हुई हैं,
जिंदगी की यह दास्ताँ बड़ी अजीब हैं।
