STORYMIRROR

Nikhil Sharma

Others

2  

Nikhil Sharma

Others

हाँ, वो तो है

हाँ, वो तो है

1 min
2.5K


कुछ उसने कहा, कुछ हमने सुना 
कुछ उसने माना, कुछ हमने जाना 
जानते जानते हम कुछ यूँ भूल गए 
सपनो में जागते, हुए ही हम खो गए 
जब आई चुप्पी, दोनों के दरमयां
सोचा दिल ने, हुआ कुछ तो है 
जवाब में थी हंसी कि...
हाँ, वो तो है

जब कभी, थोड़ी सी, अनबन हुई
बातों में जब, कोई उलझन हुई 
ख़ामोशी जब थोड़ी सी बढ़ गयी 
बेचैनी जब, थोड़ी बढ़ गयी 
कुछ अनसुने से ख्वाब आए आँखों में 
सुना दी कुछ हसरतें, बातों बातों में 
फिर कह दिया, यह सिर्फ बातें हैं 
चलो इस तरह बतियाते तो हैं 
जवाब में थी हंसी कि


Rate this content
Log in