STORYMIRROR

हाँ तुम बिलकुल मेरे जैसी हो

हाँ तुम बिलकुल मेरे जैसी हो

1 min
14.3K


प्रेरणा हो तुम मेरी,

मेरा प्रतिबिंब हो तुम,

मेरी प्रतिध्वनी हो तुम।

मेरी ही एक छाया हो तुम,

हाँ तुम बिलकुल मेरे जैसी हो।


मेरी शक्ति हो तुम,

मेरा अस्तित्व हो तुम,

हर दिन एक नया सवेरा हो तुम।

तुम बिन मैं कुछ भी तो नहीं,

हाँ तुम बिलकुल मेरे जैसी हो।


मेरी ही छवि हो तुम,

मेरी आशा हो तुम,

मेरा अभिमान हो तुम।

मेरी बगीया का महकता गुलाब हो तुम ,

हाँ तुम बिलकुल मेरे जैसी हो।


Rate this content
Log in