STORYMIRROR

Prem Bajaj

Others

3  

Prem Bajaj

Others

हाँ मुझे प्यार है

हाँ मुझे प्यार है

1 min
191

हाँ, मुझे प्यार है

मुझे प्यार है सबसे ।

सबसे पहले मुझे प्यार है ईश्वर से,

जिसने मुझे सब कुछ दिया।

मुझे प्यार है उन मात-पिता से

जो मुझे इस जहान मे लाए । 

मुझे प्यार है अपनी हर एक चीज़ से,

अपने हर एक रिश्ते से,

मुझे प्यार है अपने दोस्तो से ,

जो हर कठिनाई मे मेरे साथ थे,

साथ है ,साथ रहने का वादा करते हैं।

मुझे प्यार है अपनी प्रसँशा से,

मुझे प्यार है अपनी सफलता से,

जब भी मै किसी समस्या को हल कर लेती हूँ, मूझे प्यार है उस सफलता से ।

जब भी कोई मुझे बेवजह

कुछ बुरा -भला कहता है,

मुझे अच्छा नही लगता,

मुझे प्यार है अपने उस गुस्से से ।

मुझे प्यार है अपने परिवार से,

जो मेरी ताक़त है ।

हाँ ...मुझे अपने आप से भी प्यार है,

क्यों ना हो .....मुझे भी पूरा अधिकार है जीने का ।

ग़र किसी को जीतना है तो प्यार से जीतो,  दुश्मनी से क्या कभी कोई जीता है।


Rate this content
Log in