हाइकू
हाइकू
1 min
361
पीने को नहीं पानी
मोबाइल
हाथ में
पी रहा बीड़ी
सुलग रहा
इंसान खुद
सर्व शिक्षा अभियान
विद्यालयों में नहीं
बच्चों पर ध्यान
प्रतिभा पलायन
रोकने की बात
आरक्षण की आग
आधुनिक युग
बिन कार
शादी बेकार
नयी शादी
बहता पैसा
मध्यम वर्ग रोता
पुज रहा
गाके गधा
विदेशी राग
पैसेंजर ट्रेन
लोकतंत्र
लटके इंसान
बाजार
बेच रहे
चौथा खम्भा
भ्रष्टाचार
एक उपचार
जूतों का हार
नया गीतासार
लगाना सीखो
मक्खन व चूना
नहला रहे दूध से
भगवान को
बच्चा रोता भूखा।
