STORYMIRROR

Abhilasha Deshpande

Others

4  

Abhilasha Deshpande

Others

गुरु विद्या

गुरु विद्या

1 min
217


गुरु विद्या सागर के चरणों में नमन

गुरु विद्या सागर के चरणों में वंदन। 

कह रहे है ये...

कह रहे है ये सब सारे भक्त गण

गुरु विद्या सागर के चरणों में नमन

गुरु विद्या सागर के चरणों में वंदन।। 


हमें आशीर्वाद चाहिए है तुम्हारा

हमें आशीर्वाद चाहिए है तुम्हारा। 

बुंदेलखंड जिंदा है तुम्हारे ही कारण

जैन धर्म की ज्योत..

जैन धर्म की ज्योत जलती रहेगी

जब तक गुरुवर बुंदेलखंड में रहेंगे। 

गुरु विद्या सागर के चरणों में नमन

गुरु विद्या सागर के चरणों में वंदन।। 


सागर का जैसे नहीं है किनारा

गुरुवर का भी नहीं कोई किनारा। 

हमें आप में गुरुवर आस्था है उतनी

की हम जिये मरेंगे...

की हम जिये मरेंगे जैनी बनकर। 

गुरु विद्या सागर के चरणों में नमन

गुरु विद्या सागर के चरणों में वंदन।


Rate this content
Log in